Maihar News: किसान की स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपये चोरी, पुलिस ने शुरू की जांच

Thursday, 3 July 2025

/ by BM Dwivedi

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन कस्बे में बुधवार को एक किसान के साथ चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हर्दी थाना रामपुर निवासी उमाकांत सिंह की स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख रुपये से भरा बैग चोरी हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, उमाकांत सिंह ने यूनियन बैंक से 3 लाख रुपये निकाले थे, ताकि इंडियन बैंक में क्रेडिट कार्ड की उधारी चुकाई जा सके। उन्होंने रकम को स्कूटी की डिग्गी में रखा और सतना तिराहे पर धर्मेंद्र कुशवाहा की किराना दुकान पर गए। वहां डिग्गी से कुछ रुपये निकालकर दुकान में चले गए। वापस लौटने पर डिग्गी का लॉक टूटा मिला और रुपये से भरा बैग गायब था।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दोपहर 2:23 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी के पास दिखाई दिया। हर्दी थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित चाहता तो यूनियन बैंक से ही रकम ट्रांसफर करा सकता था, लेकिन उसे इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। यह घटना क्षेत्र में असुरक्षा की भावना को दर्शाती है, और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved