मैहर जिले के मैहर स्थित प्रसिद्ध मां शारदा देवी मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर एक भ्रामक और फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है। सुखीलाल पटेल नाम के एक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किए गए इस एनिमेटेड वीडियो में मंदिर परिसर में बम विस्फोट और उसके बाद भारी तबाही को दिखाया गया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि विस्फोट के कारण मंदिर पूरी तरह से नष्ट हो गया है और इसमें भारी जनहानि हुई है। इस भ्रामक कंटेंट के वायरल होने से श्रद्धालुओं में काफी चिंता और नाराजगी की स्थिति पैदा हो गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। सीएसपी (शहर पुलिस अधीक्षक) महेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के भ्रामक वीडियो पर बिल्कुल भी विश्वास न करें और न ही इसे आगे शेयर करें।
पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि इस फर्जी वीडियो को बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की जांच जारी है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो किसी मजाक के तौर पर बनाया गया था या इसके पीछे कोई दुर्भावनापूर्ण इरादा था। धार्मिक स्थल से जुड़े इस संवेदनशील मामले पर पुलिस गंभीरता से नजर बनाए हुए है।
No comments
Post a Comment