Mauganj News: अंतरजिला चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, 1.73 लाख की दो बाइक बरामद

Tuesday, 8 July 2025

/ by BM Dwivedi


मऊगंज में नईगढ़ी पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 1.73 लाख रुपए की दो बाइक बरामद की हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भलुहा मोड़ से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने नईगढ़ी और गढ़ थाना क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रीवा जिले के ग्राम सेदहा निवासी 20 वर्षीय सनोज गोंड और सतना जिले के रामपुर बाघेलान के सरमनपुर बांधा निवासी 30 वर्षीय शिवलाल गोंड उर्फ लंबू के रूप में हुई है। नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों से चोरी का माल और दो बाइक बरामद की गई हैं। दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved