रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के पटेरा बाजार में एक दुखद हादसा सामने आया है। 9 वर्षीय वेदांत गुप्ता, जो नव वर्ष के दिन अपने दोस्तों के साथ टमस नदी के पुल पर खेल रहा था, अचानक नीचे गिर गया और नदी की गहराइयों में समा गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की मदद से 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक बच्चे के बड़े पिता जगनारायण गुप्ता ने बताया कि वेदांत अपने दोस्तों के साथ पुल पर खेल रहा था। इस दौरान वह एनसीसी विभाग द्वारा लगाई गई पाइप पर चढ़कर नदी की ओर झांक रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। जब तक उसे बचाने का प्रयास किया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों और जगनारायण ने इस हादसे के लिए एनसीसी विभाग द्वारा लगाई गई पाइप को जिम्मेदार ठहराया। उनका आरोप है कि पाइप को पुल की रेलिंग के बगल में लगाया गया था, जिससे रेलिंग की ऊंचाई कम हो गई थी। बच्चे अक्सर इस पाइप पर चढ़कर खेलते और नदी की ओर झांकते थे, जिससे खतरा बढ़ गया था। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी इस पाइप लाइन को लेकर विरोध किया गया था, जिसके बाद इसे हटा दिया गया था। लेकिन कुछ महीनों बाद एनसीसी विभाग ने फिर से पाइप लाइन लगा दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पटेरा पुल पर इस तरह की यह पहली घटना नहीं है। ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की लापरवाही को रोका जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
No comments
Post a Comment