रीवा शहर के द्वारिका नगर स्थित श्रीराम हर्षण कुंज मंदिर में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रभु श्रीराम और माता जानकी की सजीव झांकी को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया गया। भव्य झूले में बिठाकर भगवान की जोड़ी को झूला झुलाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। महोत्सव में छोटी-छोटी कन्याओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर भगवान की आराधना की, जिसने सभी का मन मोह लिया। भक्तजनों ने भक्तिमय सावन गीतों के माध्यम से प्रभु श्रीराम और माता जानकी से कृपा बरसाने की प्रार्थना की। इस मधुर और भक्तिमय माहौल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर प्रभु के दर्शन और पूजन में शामिल हुए। सावन महोत्सव ने मंदिर परिसर को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया, जहां सभी ने प्रभु श्रीराम और माता जानकी के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment