Rewa News: बाणसागर बांध में बढ़ा पानी का दबाव, पुन: खोले गए आठ गेट

Tuesday, 15 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. देवलौद में सोन नदी पर स्थित बहुउद्देशीय बाणसागर बांध में जल स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ गया है। सोमवार को बांध में जल भराव 340 मीटर तक  पहुंच गया, जो सामान्य औसत से कहीं अधिक है। पिछले वर्षों की तुलना में यह स्तर अपेक्षाकृत जल्दी दर्ज किया गया है। बांध में वर्तमान में लगभग 1070 क्यूमेक्स पानी की आवक हो रही है, जबकि बांध की अधिकतम संग्रहण सीमा 341.64 मीटर निर्धारित है।

बाणसागर बांध में पानी का दबाव बढ़ने से पुन: आठ गेट खोल दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग द्वारा 12 जुलाई दिन दोपहर बाद बांध के दो-दो मीटर सात रेडियल गेटों को खोला गया था। परन्तु सीधी जिले में दो दर्जन गाय, बैल नदी के टापू में घांस चर रहे थे, जो पानी से चारों ओर से घिर गए थे। जिससे बाणसागर बांध के अधिकारियों को सूचना मिलने पर सातों गेट बन्द कर दिए गए। लेकिन संभावित जोखिम को भांपते हुए पुन: निर्णय  लिया गया और बांध के 18 रेडियल गेटों में से 08 गेटों को दो.दो मीटर तक पुन: खोल दिया गया। खुले गेटों के माध्यम से पानी को नियंत्रित रूप से सोन नदी की ओर प्रवाहित किया जा रहा है। बारिश की तीव्रता और निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखते हुएए फिलहाल बांध के जलस्तर को 338 मीटर पर स्थिर बनाए रखने की रणनीति अपनाई गई।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved