रीवा: मध्याह्न भोजन तैयार करने वाली रसोइया महिलाएं अपने रोजगार को लेकर चिंतित हैं। मंगलवार को स्व-सहायता समूह से जुड़ी करीब 50 महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और अपनी समस्या रखी। इन महिलाओं का कहना है कि सरकारी स्कूलों के लिए भोजन बनाने का उनका काम अब खतरे में है, क्योंकि मध्याह्न भोजन को सेंट्रल किचन से जोड़ने की योजना बन रही है।
महिलाओं ने बताया कि इस निर्णय से रीवा और मऊगंज जिले में स्व-सहायता समूह से जुड़ी लाखों महिलाएं बेरोजगार हो जाएंगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मध्याह्न भोजन को सेंट्रल किचन से अलग रखा जाए और उनकी आजीविका की रक्षा की जाए।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन से इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने और उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन से इस मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाने और उनकी समस्या का समाधान करने की अपील की है।
No comments
Post a Comment