रीवा. भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध स्व-सहायता समूह कार्यकर्ता संघ ने ग्रामीण क्षेत्रों में सेंट्रल किचन शुरू करने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने विधायक नागेंद्र सिंह को अपनी शिकायत बताई कि वे 20 वर्षों से स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत कार्य कर रहे हैं, लेकिन सेंट्रल किचन शुरू होने से उनकी आजीविका खतरे में पड़ जाएगी।
विधायक ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ता और स्व-सहायता समूह की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और जनसुनवाई में शिकायत दर्ज की। शाम 4 बजे कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर ने पत्र को जिला पंचायत, रीवा को कार्यवाही के लिए भेजा। जिला पंचायत में सीईओ से मुलाकात के दौरान सीईओ ने आश्वासन दिया कि पत्र को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय, भोपाल को अभिमत के साथ भेजकर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राम सुशील चौरसिया, विकास शुक्ला, बाबूलाल साकेत, संतोष विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, बृजेश मिश्रा, प्रभा सिंह, बेबी सेन, मुन्नी यादव, गायत्री विश्वकर्मा, ललित सेन, प्रीति विश्वकर्मा, सीमा कुशवाहा, नेता विश्वकर्मा, उर्मिला तिवारी, पार्वती यादव, रेनू विश्वकर्मा, रानी यादव, गोमती बाई कोल, कमला चौरसिया, सोनिया विश्वकर्मा सहित कई स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में राम सुशील चौरसिया, विकास शुक्ला, बाबूलाल साकेत, संतोष विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, बृजेश मिश्रा, प्रभा सिंह, बेबी सेन, मुन्नी यादव, गायत्री विश्वकर्मा, ललित सेन, प्रीति विश्वकर्मा, सीमा कुशवाहा, नेता विश्वकर्मा, उर्मिला तिवारी, पार्वती यादव, रेनू विश्वकर्मा, रानी यादव, गोमती बाई कोल, कमला चौरसिया, सोनिया विश्वकर्मा सहित कई स्व-सहायता समूह की महिलाएं शामिल थीं। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
No comments
Post a Comment