Rewa News: रीवा के बेलहा गांव में गैस सिलेंडर में लगी आग, दमकल ने समय रहते पाया काबू

Monday, 28 July 2025

/ by BM Dwivedi

 


रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलहा में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। रामनरेश साकेत के घर में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस दौरान रामनरेश साकेत मामूली रूप से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

विश्वविद्यालय थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक वंशवर्धन तिवारी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि रामनरेश साकेत, पुत्र कौशल साकेत, निवासी बेलहा, के घर में गैस सिलेंडर के रेगुलेटर खराब होने के कारण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल को सूचित किया गया और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। रामनरेश और उनके परिवार ने सिलेंडर को घर से बाहर निकालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिसके दौरान रामनरेश के हाथ में मामूली जलन हुई। उन्हें अस्पताल में उपचार के बाद दवाइयां दी गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस सिलेंडर से आग तेजी से निकल रही थी। यदि समय पर दमकल और पुलिस नहीं पहुंचती, तो सिलेंडर में विस्फोट होने की संभावना थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। दमकल और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और दमकल की टीम ने तुरंत कार्रवाई की। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड और डायल 100 की त्वरित प्रतिक्रिया से बड़ा हादसा टल गया। रामनरेश का उपचार कराया गया और स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved