रीवा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ की जिला रीवा इकाई की बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख रमाशंकर तिवारी, विशिष्ट अतिथि विकास शुक्ला, प्रमोद तिवारी, प्रमोद सिंह और दीपक उपाध्याय उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी की अध्यक्षता और महामंत्री सतेंद्र शुक्ल के संचालन में बैठक संपन्न हुई।
बैठक का मुख्य एजेंडा 17 व 18 अगस्त 2025 को पंचम पैलेस मैरिज गार्डन, बोडा बाग, रीवा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय कार्य समिति की बैठक की तैयारियां था। इसके लिए आवास, मंच, भोजन, परिवहन और सहयोग राशि संग्रहण जैसी व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।बैठक में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय पदाधिकारी, जिसमें असंगठित क्षेत्र के प्रभारी जयंतीलाल, अखिल भारतीय मंत्री व कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ के प्रभारी वी राधा कृष्णन, महासंघ के अध्यक्ष के यन मोहनन, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष संजय सिंह और प्रभारी हरेंद्र सिंह शामिल होंगे। देश के 16 प्रांतों से प्रतिनिधियों के आने की उम्मीद है।
इसके अलावा, 19 अगस्त 2025 को रीवा संभाग का सम्मेलन भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित होगा। पदाधिकारियों ने इन कार्यक्रमों को तन, मन, धन से सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में महेंद्र त्रिपाठी, राजेंद्र शुक्ला, रामकुमार पटेल, रामशरण साकेत, बाबूलाल साकेत, बृजेश सिंह, रणछोड़ सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुभाष साहू, राकेश शुक्ला, श्याम लाल यादव, संतोष विश्वकर्मा, श्यामबती साकेत, राजेश पाठक, गुरु प्रसाद द्विवेदी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, 19 अगस्त 2025 को रीवा संभाग का सम्मेलन भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में आयोजित होगा। पदाधिकारियों ने इन कार्यक्रमों को तन, मन, धन से सफल बनाने का संकल्प लिया। बैठक में महेंद्र त्रिपाठी, राजेंद्र शुक्ला, रामकुमार पटेल, रामशरण साकेत, बाबूलाल साकेत, बृजेश सिंह, रणछोड़ सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुभाष साहू, राकेश शुक्ला, श्याम लाल यादव, संतोष विश्वकर्मा, श्यामबती साकेत, राजेश पाठक, गुरु प्रसाद द्विवेदी सहित कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment