रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम झलवार में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आधा दर्जन युवकों ने दुकान संचालक राजेंद्र सिंह और उनकी पत्नी नीलम सिंह पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है।
घायल राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह झलवार में दुकान चलाते हैं। बीती रात पांच-छह युवक बाइक से उनकी दुकान पर आए और खाने के लिए नमकीन मांगा। राजेंद्र ने नमकीन दे दी, लेकिन आरोपियों ने जिद की कि वह नमकीन को सड़क पर उनकी गाड़ी तक पहुंचाएँ। राजेंद्र ने दुकान से ही नमकीन देने की बात कही और बाहर जाने से मना कर दिया। इस बात पर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी दुकान के अंदर घुस आए और राजेंद्र सिंह व उनकी पत्नी नीलम सिंह पर लाठी-रॉड से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी एक बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बाइक जब्त कर ली है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। राजेंद्र सिंह ने आरोपियों की पहचान फल्ले, सागर पांडे, ललित और बड़गैयां पंडित के रूप में की है। उनके अनुसार, इन लोगों के साथ पहले कोई विवाद नहीं था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
No comments
Post a Comment