सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र के कुठिला पहाड़ गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव से तीन किलोमीटर दूर जंगल में 13 से 15 वर्ष की आयु के चचेरे भाई-बहन के शव एक ही पेड़ पर दुपट्टे के फंदे से लटके मिले। दोनों बच्चे शनिवार शाम 4 बजे से लापता थे, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर उनकी तलाश की थी।
रविवार सुबह शव मिलने की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बरौंधा थाना प्रभारी अभिनव सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। शवों को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, लेकिन थाना प्रभारी के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस बच्चों के मोबाइल कॉल डिटेल और पारिवारिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है।घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजन सदमे में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
No comments
Post a Comment