रीवा पुलिस ने रील्स पर लगाई रोक, विभाग की छवि को नुकसान पहुंचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

Monday, 7 July 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा।  पुलिस विभाग की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखने के लिए रीवा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह चन्देल ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी या सिविल ड्रेस में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

डीआईजी ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना न केवल अनुशासन के खिलाफ है, बल्कि यह विभाग और पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है। इससे जनता के बीच पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
इसे भी पढ़े - रीवा: थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा का माधुरी दीक्षित के गाने पर रील वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, देखिये video
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी विभागीय कार्यों से इतर ऐसी कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेगा, जिससे पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचे। विशेष रूप से स्वयं की रील्स बनाकर अपलोड करने पर सख्त रोक लगाई गई है। यदि भविष्य में ऐसी कोई पोस्ट पाई जाती है, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी या कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन डीआईजी कार्यालय को भेजा जाएगा। इसके लिए कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होगा।
डीआईजी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस आदेश को सभी कर्मचारियों को तीन दिनों तक रोल कॉल में पढ़कर सुनाएं और इसकी पुष्टि रोजनामचा सान्हा में दर्ज करें। साथ ही, सभी पुलिसकर्मियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।
यह कदम पुलिस विभाग की छवि को सुदृढ़ करने और अनुशासन बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved