Sidhi News: चुरहट हाईवे पर फिल्मी अंदाज में फायरिंग, फोटो शूट कर रहे युवकों पर हमला

Wednesday, 16 July 2025

/ by BM Dwivedi

सीधी। जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के ग्राम कठौतहा स्थित एनएच 39 पर कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर सनसनी मचा दी। ठाकुर देवा निवासी आशुतोष पांडे और आशीष गौतम पर बदमाशों ने गोली चलाई, जो उस समय सड़क किनारे दो अन्य साथियों के साथ फोटो शूट कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक वरना कार वहां रुकी और उसमें से उतरे पांच बदमाशों ने बिना कुछ कहे आशीष गौतम के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने फायरिंग की, जिसमें एक गोली मोटरसाइकिल में लगी, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इस हमले में दो लोग घायल हो गए, जबकि आशुतोष पांडे और अन्य साथी भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना ग्राम बदवार में एक ढाबे पर कुछ दिन पहले हुए दो गुटों के विवाद से जुड़ी हो सकती है, जिसमें आशुतोष पांडे मौजूद थे। दूसरे पक्ष को शक था कि उसी की मौजूदगी में झगड़ा हुआ, जिसकी रंजिश में यह हमला हुआ।
चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसडीओपी ने बताया कि आशुतोष पांडे अकबरपुर की एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं और छुट्टी पर गांव आए थे। रविवार को वे दोस्तों के साथ फोटो शूट के लिए कठौतहा गए थे, तभी हमला हुआ। पुलिस ने मोटरसाइकिल में लगी गोली के खोखे के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved