रीवा। मण्डप सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र द्वारा आयोजित 45-दिवसीय प्रस्तुति परक कार्यशाला के तहत 14 जुलाई को शाम 7 बजे कला मंदिर के पत्रकार भवन में नाटक 'अरेबा-परेबा' का शानदार मंचन किया गया। उदय प्रकाश की लिखित इस कहानी का निर्देशन प्रदीप तिवारी ने किया, जबकि अभिनेताओं काशफ खान और आलोक मिश्र ने आंगिक, वाचिक, आहार्य और सात्विक अभिनय के मिश्रण से कहानी को जीवंत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
द एप्पल ट्री एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रस्तुत इस नाटक में नित-नवीन तकनीकों का उपयोग आकर्षण का केंद्र रहा। नेपथ्य में रोशन अवधिया, संचालन में विनोद कुमार मिश्र और राजमणि, विपुल, सुधीर, रत्नेश, बादल, प्रसून, क्षितिज व आशीष के सहयोग ने प्रस्तुति को और प्रभावी बनाया। मण्डप सांस्कृतिक केंद्र वर्षों से नाट्य महोत्सवों और कार्यशालाओं के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अभिनय की बारीकियां सिखा रहा है, और इस बार भी देश के नामी कला विशेषज्ञों ने कलाकारों को प्रशिक्षित किया।
No comments
Post a Comment