रीवा। लंबे इंतजार के बाद रीवा-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन रविवार, 3 अगस्त से शुरू हो गया। यह ट्रेन विंध्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन समारोह रीवा रेलवे स्टेशन पर धूमधाम से आयोजित हुआ, जहां उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और सांसद जनार्दन मिश्रा ने ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सुबह 6:45 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे पुणे पहुंचेगी। वहीं, प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे पुणे से चलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे रीवा पहुंचेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2025 में इस ट्रेन की घोषणा की थी, और जून में इसकी समय-सारणी जारी की गई थी। तभी से क्षेत्रवासियों को इसके संचालन का बेसब्री से इंतजार था।
यह ट्रेन रीवा और पुणे के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
यह ट्रेन रीवा और पुणे के बीच यात्रा को सुगम बनाएगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
No comments
Post a Comment