MP Police News: प्रदेश के 80 हजार मोबाइलों में कालर ट्यून के रूप में सुनाई देगा मऊगंज पुलिस का गाना

Saturday, 2 August 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के दौरान मऊगंज पुलिस द्वारा तैयार प्रेरणादायक गीत अब पूरे प्रदेश के पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों पर कॉलर ट्यून के रूप में सुनाई देगा। यह अनोखी पहल नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने पूरे प्रदेश में 15 से 30 जुलाई तक नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया था। 

इस दौरान यह गीत मऊगंज एसपी दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में तैयार किया गया था। गीत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल मनीषा पाठक ने लिखा, जिसकी धुन, संगीत और कम्पोजिंग खुद एसपी ने दो दिनों में तैयार की थी। यह गीत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशामुक्ति की प्रेरणा देता है। इसकी सादगी, भाव और संदेश के असर को देखते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने इसे सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों पर कॉलर ट्यून के रूप में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। अब जब भी कोई व्यक्ति किसी पुलिसकर्मी को फोन करेगा तो उसे यह गीत सुनाई देगा।


नशे से दूरी है जरुरी अभियान के दौरान यह गाना तैयार किया गया था जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल ने लिखा था। गीत इतना प्रेरणादायी था कि उसे अब प्रदेश के सारे पुलिसकर्मियों के मोबाइल नम्बरों में कालर ट्यून के रूप में अपलोड किया गया है। पुलिस को फोन लगाने पर यह गीत सुनाई देगा। दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved