डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिताओं में अब केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही ले सकेंगे हिस्सा, जानिए कैसे होगा रजिस्ट्रेशन

Friday, 1 August 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा. डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिताओं में अब केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ी ही हिस्सा ले पाएंगे। इसके लिए खिलाड़ियों को 25 अगस्त तक अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह निर्णय डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया था।  सत्र 2025-26 से एसोसिएशन की विभिन्न अंतर जिला, अंतर क्लब, अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के पूर्व खिलाड़ियों का अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।  

बताया गया है कि रीवा स्थित ऐसी समस्त एकेडमी जो विगत एक वर्ष से नियमित रूप से प्रशिक्षण प्रदान कर रही हो, अपने रजिस्ट्रेशन के लिए रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के संभागीय कार्यालय से निर्धारित फार्म प्राप्त कर 9 अगस्त तक आवश्यक शुल्क सहित जमा कर सकते हैं। अन्य जिलों के खिलाड़ी अपने जिला क्रिकेट संघ के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। रीवा जिले के खिलाड़ी जिस एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उसी एकेडमी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे खिलाड़ी जो किसी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर रहे है वो सीधे ही संभागीय कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

रीवा जिले के सभी खिलाड़ी दिनांक 10 अगस्त से 25 अगस्त के मध्य अपना रजिस्ट्रेशन अपनी एकेडमी के माध्यम से करा सकते हैं। खिलाड़ियों का पंजीयन पूर्ण होने के पश्चात सभी रजिस्टर्ड एकेडमीज प्रशिक्षु खिलाड़ियों की सूची तथा पूर्ण जमा राशि 25 से 30 अगस्त तक आरडीसीए कार्यालय में जमा कर सकते हैं।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved