सीधी। शासकीय महाविद्यालय मड़वास में मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 'कारगिल विजय दिवस' के अवसर पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय (अग्रणी) सीधी के प्राचार्य डॉ. राम नारायण स्वर्णकार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक अग्निहोत्री ने किया, जिन्होंने कारगिल युद्ध के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई.पी. प्रजापति ने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर कारगिल युद्ध में देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आभार प्रदर्शन डॉ. आकांक्षा मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. कमलेश जायसवाल, डॉ. संगीता मिश्रा, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. सौरभी गुप्ता, डॉ. निशा सिंह, डॉ. संध्या वर्मा, डॉ. पंकज मिश्रा, डॉ. रामधारी जायसवाल, डॉ. सुरेंद्र गुप्ता, डॉ. अमिता खरे, प्रो. बाबा हरिनन्द, डॉ. राजेश पटेल, डॉ. ज्योति मौर्य, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. लक्ष्मीकांत कुशवाहा सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment