रीवा। उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर रीवा में सावन के अंतिम सोमवार को बाबा महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। हिन्दू युवा मंच के युवाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल हुए।
पालकी यात्रा कोठी कम्पाउंड स्थित मनकामेश्वर मंदिर से शुरू हुई और शल्पी प्लाजा, फोर्ट रोड होते हुए किला परिसर के महामृत्युंजय मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। यात्रा में शामिल भक्तों ने भक्ति भजनों और जयकारों के साथ बाबा महाकाल की आराधना की। आयोजकों ने इस धार्मिक आयोजन को सावन के पवित्र महीने में भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बताया।
No comments
Post a Comment