मऊगंज में डायल 100 और सरस्वती स्कूल बस में टक्कर, कई बच्चे घायल

Monday, 4 August 2025

/ by BM Dwivedi

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़ा टोला के समीप एक भीषण हादसा हुआ, जहां पुलिस की डायल 100 वाहन और सरस्वती विद्यालय की स्कूल बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में कई स्कूली बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घायल बच्चों को तत्काल मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, और बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया गया कि स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी टर्निंग पर डायल 100 वाहन से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुके हैं। हादसे की वजह लापरवाही थी या तकनीकी खामी, इसकी तहकीकात की जा रही है। स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्रित हुए और राहत कार्य में सहयोग किया। जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved