Rewa News: एसएफ चौराहे पर खुले नाले में स्कूटी समेत गिरा युवक, बाल-बाल बची जान

Friday, 1 August 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा  शहर के व्यस्ततम एसएफ चौराहे पर भैरव मार्ग के पास खुले नाले के कारण एक बार फिर हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह एक युवक स्कूटी सहित नाले में गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि उसे केवल मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से युवक सीधे नाले में जा गिरा।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत युवक को बाहर निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभु आटा चक्की के पास स्थित यह गहरा और खुला नाला आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। हर कुछ दिन में कोई न कोई व्यक्ति या जानवर इसमें गिर जाता है। पहले भी कई लोग और पशु, जैसे गाय और भैंस, इस नाले में गिर चुके हैं।
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से नाले को ढकने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि खुले नाले के कारण जान का खतरा बना हुआ है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved