रीवा शहर के व्यस्ततम एसएफ चौराहे पर भैरव मार्ग के पास खुले नाले के कारण एक बार फिर हादसा हुआ। शुक्रवार सुबह एक युवक स्कूटी सहित नाले में गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि उसे केवल मामूली चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से युवक सीधे नाले में जा गिरा।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत युवक को बाहर निकाला और उसके परिजनों को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रभु आटा चक्की के पास स्थित यह गहरा और खुला नाला आए दिन हादसों का कारण बन रहा है। हर कुछ दिन में कोई न कोई व्यक्ति या जानवर इसमें गिर जाता है। पहले भी कई लोग और पशु, जैसे गाय और भैंस, इस नाले में गिर चुके हैं।
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से नाले को ढकने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि खुले नाले के कारण जान का खतरा बना हुआ है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय निवासियों ने नगर निगम प्रशासन से नाले को ढकने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि खुले नाले के कारण जान का खतरा बना हुआ है। प्रशासन से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
No comments
Post a Comment