Rewa Airport से ATR-72 विमान के नियमित उड़ान की डिप्टी सीएम ने बताई डेट, दिल्ली-इंदौर के लिए सीधी हवाई सेवा

Saturday, 1 November 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा। विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई यात्रा का सपना अब साकार होने जा रहा है। रीवा एयरपोर्ट से 10 नवंबर को पहली बार 72-सीटर ATR विमान नियमित उड़ान भरेगा। इसकी घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सतना जिले के महुडर में एक सभा को संबोधित करते हुए की। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इस ऐतिहासिक पहल को विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और इंदौर के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से यहां के निवासियों का सफर आसान और तेज हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

उद्घाटन समारोह की तैयारी
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने 10 नवंबर को नियमित उड़ान शुरू होने के अवसर को यादगार बनाने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को भी आमंत्रित किया है। इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।

सफल ट्रायल हो चुका है
उल्लेखनीय है कि हाल ही में रीवा एयरपोर्ट पर ATR-72 विमान का सफल ट्रायल हो चुका है। इस ट्रायल में रीवा के ही सपूत पायलट राघव मिश्रा ने विमान की सफल लैंडिंग और टेकऑफ कराया था, जो विंध्य के लिए गौरव का विषय रहा। यह नई हवाई सेवा रीवा को देश के प्रमुख शहरों से सीधे जोड़ेगी, जिससे व्यापार, पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved