Mauganj News: लोहे की रॉड लेकर महिलाओं पर झपटे वार्ड पार्षद पति, वीडियो वायरल

Saturday, 29 November 2025

/ by BM Dwivedi

मऊगंज जिले के हनुमना नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पति संतोष कोल का एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में संतोष कोल लोहे की रॉड हाथ में लेकर अनुसूचित जाति-जनजाति बस्ती की महिलाओं को दौड़ाते, धमकाते और गाली-गलौज करते साफ दिखाई दे रहे हैं। घटना कुरी प्लांट क्षेत्र की है, जहां करीब चार दशकों से दलित एवं आदिवासी परिवार झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना या सरकारी अनुमति के संतोष कोल ने बस स्टैंड के नाम पर अतिक्रमण हटाने व बाउंड्रीवॉल बनाने का काम शुरू करा दिया। 

जब महिलाएं और ग्रामीणों ने निर्माण पर सवाल उठाया तो पार्षद पति आग-बबूला हो गया और लोहे की रॉड लेकर उन पर टूट पड़ा। पीड़ित महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संतोष कोल पहले भी उन्हें सरकारी बोरिंग से पानी भरने से रोकता है, गाली-गलौज करता है और स्टार्टर अपने घर में रखकर पानी की सप्लाई पर पूरा कब्जा जमाए हुए है। एक पीड़िता सीता कुशवाहा ने पार्षद निर्मला कोल पर जुआ खेलने व अवैध शराब बिक्री कराने के भी आरोप लगाए। वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित महिलाएं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ सबसे पहले हनुमना SDM कार्यालय पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सभी पीड़ित थाना हनुमना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved