रीवा में शादी-विवाह के मौसम में मिलावटखोरों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कड़ा प्रहार किया है। शनिवार सुबह हुई बड़ी छापेमारी में प्रयागराज से रीवा लाई गई करीब ढाई क्विंटल नकली पनीर की खेप जप्त कर ली गई। गुप्त सूचना के आधार पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीष दुबे के नेतृत्व में टीम ने न्यू बस स्टैंड के निकट स्नेह ट्रेडर्स के गोदाम पर दबिश दी। वहां से भारी मात्रा में संदिग्ध पनीर बरामद हुआ, जिसे स्थानीय व्यापारी प्रमोद प्रधान ने प्रयागराज से मंगवाया था।
यह पनीर शहर के होटल-ढाबों और शादी-विवाह में सप्लाई करने की तैयारी थी। पूरी खेप को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। जांच के लिए इसका सैंपल राज्य खाद्य प्रयोगशाला, भोपाल भेज दिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीष दुबे ने बताया कि, “लैब रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शादी-विवाह सीजन में दूध, पनीर, मावा, खोया सहित सभी डेयरी उत्पादों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मिलावट करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

No comments
Post a Comment