रीवा सिरमौर मार्ग पर शनिवार रात बहौरा नाला के पास एक तेज रफ्तार कार ने पहले ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी। इस भयानक हादसे में ई-रिक्शा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, ई-रिक्शा में चार लोग परिवार सहित सवार थे। वे सीधी से बड़ी हरदी पूजा में शामिल होने जा रहे थे।
घायल व्यक्ति ने बताया, “हम लोग ई-रिक्शा से जा रहे थे। अचानक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। मेरी पत्नी, बच्ची और परिवार के अन्य सदस्य सब घायल हो गए।” टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा में सवार लोग दूर जा गिरे। इसके बाद अनियंत्रित कार सामने से आ रही दूसरी कार से टकरा गई। इस हादसे में तेज रफ्तार कार का चालक भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही सगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

No comments
Post a Comment