Rewa News: रतहरा तालाब के पास तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलटा

Sunday, 30 November 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के रतहरा तालाब के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया और जोरदार झटके के बाद सड़क पर ही पलट गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि इसमें किसी व्यक्ति की जान को खतरा नहीं हुआ। ट्रक में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए केबिन से बाहर निकाला। 

चालक को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक रीवा की ओर से आ रहा था और तेज रफ्तार के कारण चालक ने डिवाइडर के पास नियंत्रण खो दिया। ट्रक पलटने से कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित रहा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved