रीवा जिले के गंगेव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा बडगय्यांन में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गाय 50 फीट गहरे पुराने कुएं में जा गिरी। गाय मालकिन अनीता रावत ने जब अपनी गाय को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। काफी देर बाद कुएं से मिमियाने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और तुरंत SDERF टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही SDERF की टीम मौके पर पहुंची।
कुएं की जांच में पता चला कि अंदर दो जहरीले सांप भी मौजूद हैं और कचरे से भरा होने के कारण जहरीली गैस भी बन रही थी। इसके बावजूद टीम ने हार नहीं मानी। रात करीब 1 बजे रस्सियों, सुरक्षा उपकरणों और विशेष तकनीक की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गाय को पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गाय को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

No comments
Post a Comment