Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्थित ऑटो पार्किंग से यात्रियों की फजीहत

Sunday, 30 November 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा रेलवे स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों की मनमानी और अव्यवस्थित पार्किंग ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हर ट्रेन के आते ही दर्जनों ऑटो सीधे मुख्य गेट और प्लेटफॉर्म के सामने खड़े हो जाते हैं, जिससे यात्रियों को सामान लेकर निकलने तक की जगह नहीं मिलती। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। रेलवे ने स्टेशन परिसर में ऑटो स्टैंड के लिए अलग से निर्धारित जगह बनाई है, लेकिन चालक उसका पालन नहीं करते। ट्रेन आते ही सभी ऑटो गेट के ठीक सामने खड़े हो जाते हैं, जिससे स्टेशन के बाहर और अंदर दोनों तरफ जाम जैसी स्थिति बन जाती है। 

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जीआरपी और आरपीएफ ने इसे “शहरी क्षेत्र” बताकर कार्रवाई से साफ हाथ खड़े कर दिए हैं। दोनों एजेंसियां एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रही हैं। जीआरपी का कहना है कि स्टेशन का मुख्य गेट और बाहर का इलाका सिटी पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए सिविल लाइन या कोतवाली थाना कार्रवाई करे। रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने कई बार पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस अराजकता पर रोक लगाने और निर्धारित पार्किंग का पालन कराने की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन, स्टेशन परिसर में रोजाना अराजकता का माहौल बना रहता है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved