सतना में लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जीएसटी इंस्पेक्टर कुमार सौरभ को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह ट्रैप कार्रवाई बुधवार को सिविल लाइन स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में उनके सरकारी आवास पर की गई। व्यापारी वीरेन्द्र कुमार ने 29 नवंबर को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्पेक्टर कुमार सौरभ ई-वे बिल मामले में पेनाल्टी से बचाने और फाइल आगे न बढ़ाने के एवज में 60 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और तय राशि का पहला हिस्सा 20 हजार रुपये देते ही इंस्पेक्टर को धर दबोचा। पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कैमरों से मुंह छिपाने की कोशिश की। टीम उसे हिरासत में लेकर सर्किट हाउस ले गई, जहां पूछताछ और दस्तावेज जब्त किए गए।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार जांच में अगर इंस्पेक्टर की अन्य अवैध वसूलियों के तथ्य सामने आए तो कार्रवाई और सख्त होगी। इस गिरफ्तारी से जीएसटी विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय व्यापारी लंबे समय से उसकी वसूली से परेशान थे, लेकिन डर की वजह से चुप थे।

No comments
Post a Comment