रीवा में हाईवे पर एक ही रात में दो लूट की वारदातें, दहशत में राहगीर और चालक

Wednesday, 3 December 2025

/ by BM Dwivedi

 रीवा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गढ़ थाना क्षेत्र का है जहां एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने राहगीर और ट्रक चालक को निशाना बनाया। इन वारदातों ने एक बार फिर हाईवे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पहली घटना गढ़ से नई गढ़ी जाने वाले मार्ग स्थित ओवरब्रिज के पास हुई। हरिया निवासी आनंद साकेत लौर से कुसहा नई गढ़ी जा रहे थे। रास्ते में अचानक चार-पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया, मारपीट की और जेब से करीब दो हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। 

कुछ देर बाद उसी क्षेत्र में दूसरी वारदात हुई। नागपुर से बेसन लादकर गोरखपुर जा रहा एक ट्रक गढ़-धारा बीघा ब्रिज के आगे रस्सा टूटने से रुक गया। जिससे उसमें लोड बेसन की करीब 16-17 बोरियां सड़क पर गिर गईं। ट्रक चालक मनोज विश्वकर्मा गिरा हुआ माल समेट रहा था कि तभी बाइक पर आए चार-पांच बदमाश मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक के साथ मारपीट की और 10 बोरी बेसन लूटकर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये थी। बदमाशों ने धमकी देते हुए कहा कि शोर मचाया तो गोली मार देंगे। डर के मारे चालक कुछ कर नहीं सका। दोनों पीड़ितों ने गढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved