रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल से संबद्ध गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल की गायनी ऑपरेशन थिएटर में रविवार दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धुआं उठता देख मरीजों, परिजनों और स्टाफ में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एहतियातन गायनी ओटी के आसपास स्थित वार्डों को खाली करा लिया गया है और मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। SGMH के डीन डॉक्टर सुनील अग्रवाल ने बताया कि घटना से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पांडेय भी घटना स्थल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और गांधी स्मारक अस्पताल इन तीनों के पास फिलहाल फायर एनओसी नहीं है। ये तीनों ही अस्पताल नगर निगम के फायर सेफ्टी मानकों को पूरा नहीं करते हैं। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि निगम की ओर से अस्पताल प्रबंधन को कई बार नोटिस जारी किए गए हैं, लेकिन अब तक फायर एनओसी के पैमाने पूरे नहीं किए गए।

No comments
Post a Comment