रीवा शहर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को जल संसाधन विभाग की 34वीं राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बैंड की धुन पर मार्च पास्ट से हुई, जिसके बाद स्कूली छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बतादें कि सिंचाई विभाग की राज्यस्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता रीवा में पहली बार आयोजित की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी संभागों के क्लब के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। यह प्रतियोगिता 19 दिसंबर तक चलेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल संसाधन विभाग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक भारत को विश्व का सबसे विकसित देश और मध्य प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करना होगा। हर खेत तक नहरों का जाल बिछाकर पानी पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करना होगा।


No comments
Post a Comment