मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ने फिर जानलेवा रूप दिखाया। कटरा-मऊगंज मुख्य मार्ग पर लालगंज तिराहे के पास दो बाइकों की जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में 75 वर्षीय बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग लाइक खान निवासी लालगंज को बेहतर इलाज के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज, रीवा रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में जारी है।
जानकारी के अनुसार, लाइक खान अपनी लूना बाइक से लालगंज की ओर जा रहे थे। लालगंज तिराहे के पास मोड़ पर पहुंचते ही मऊगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। दूसरी बाइक पर मऊगंज निवासी राज भुजबा और अयान खान सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की रफ्तार अत्यधिक तेज थी और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से यह भीषण टक्कर हुई। धक्का इतना जोरदार था कि दोनों बाइकें उछलकर सड़क किनारे जा गिरीं। हादसे में लाइक खान के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि दोनों युवक भी बुरी तरह घायल हुए।
सूचना मिलते ही मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को तुरंत सीएचसी नईगढ़ी पहुंचाया।सीएचसी के बीएमओ डॉ. आरके पाठक ने बताया कि लाइक खान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर किया गया है। शेष दोनों घायलों का इलाज यहां जारी है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

No comments
Post a Comment