जल संसाधन विभाग की 34वीं अंतरसंभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रीवा में हुआ। फाइनल मुकाबलों में रीवा संभाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। फुटबॉल के फाइनल में रीवा को हार का सामना करना पड़ा और टीम उपविजेता रही। वहीं कबड्डी में रीवा ने आकर्षक प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
कुल मिलाकर इस आयोजन में रीवा संभाग का दबदबा रहा। बैडमिंटन, कबड्डी और टेबल टेनिस में रीवा विजेता बना, जबकि फुटबॉल एवं लॉन टेबल टेनिस में उपविजेता रहा। समापन अवसर पर सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित की गई। इस दौरान अन्य संभागों के खिलाड़ियों ने रीवा के बारे में अपने अनुभव साझा किए। इस प्रतियोगिता में 600 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न संभागों से शामिल हुए थे।

No comments
Post a Comment