मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में देवलहा जलप्रपात और मंदिर के पास एक भाई-बहन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उनसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस और करीब 5 हजार रुपये नकद लूट लिए। घटना के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ लूट और मारपीट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पीड़ित राजेंद्र कुशवाहा निवासी ग्राम डीही ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को अपनी बहन के साथ देवलहा जलप्रपात और मंदिर दर्शन करने गए थे।
शाम ढलते ही इलाका सुनसान हो गया। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके सामान की तलाशी ली और मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस सहित नकदी छीनकर फरार हो गए। बतादें कि देवलहा जलप्रपात क्षेत्र पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन शाम बाद सुनसान होने से यहां पहले भी अपराध की घटनाएं हो चुकी हैं।

No comments
Post a Comment