Rewa News: चेकिंग के दौरान एक ऑटो में मिलीं 10 सवारियां, 500 रुपये में छोड़ दिया

Monday, 15 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा के बिछिया क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे के बाद यातायात पुलिस ने सोमवार सुबह से सघन ऑटो चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान कई ओवरलोडेड ऑटो पकड़े गए, एक ऑटो में तो 10 सवारियां ठूंसकर भरी हुई मिलीं। लेकिन पुलिस ने ऑटो चालकों का सिर्फ 500 रुपये का चालान काटकर छोड़ दिया। इतनी गंभीर लापरवाही पर मामूली जुर्माने की कार्रवाई को लेकर लोगों में नाराजगी है। 

बतादें कि रविवार को बिछिया में तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल जा रही एक महिला को टक्कर मार दी थी। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस मार्ग पर ऑटो चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं, क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारियां भरते हैं और यात्रियों से अभद्रता भी करते हैं। इस बारे में पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved