प्रसिद्ध अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद सोमवार सुबह अमहिया रीवा स्थित उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निवास पहुंचे। डिप्टी सीएम ने उनका गर्मजोशी से आत्मीय स्वागत और अभिनंदन किया। इससे एक दिन पहले रविवार रात को फिल्मी जगत के महानायक राज कपूर की 101वीं जन्म जयंती पर रीवा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सोनू सूद और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सोनू सूद ने अपने जीवन के संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी साझा की।
डिप्टी सीएम ने कोरोना काल में सोनू सूद द्वारा प्रवासी मजदूरों की मदद की सराहना करते हुए एक पुराना वाकया सुनाया। उन्होंने बताया कि उस समय वे केवल विधायक थे और रीवा के कई लोग मुंबई में फंसे हुए थे। किसी के सुझाव पर उन्होंने सोनू सूद को ट्वीट किया, जिसके बाद बसों की व्यवस्था कर लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया। राजेंद्र शुक्ल ने कहा, "उस दौरान मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया, लेकिन सबसे बड़ी खुशी यह थी कि जरूरतमंद लोगों की मदद हो सकी।"


No comments
Post a Comment