Rewa News : पटवारी 500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया

Saturday, 6 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर कर्चुलियान तहसील के हल्का बरेही के पटवारी नवीन गुप्ता को मात्र 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके ही घर में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई रीवा शहर के कृष्णा कुंज कॉलोनी स्थित पटवारी के निजी मकान पर की गई। 

फरियादी ने पटवारी के घर जाकर 500 रुपये की रिश्वत दी, जैसे ही नवीन गुप्ता ने नोट अपने हाथ में लिए, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। दरअसल फरियादी राजेश कुमार यादव, निवासी ग्राम महसुआ तहसील रायपुर कर्चुलियान ने अपनी पत्नी के नाम हाल ही में खरीदी गई जमीन का नामांतरण कराने के लिए आवेदन दिया था। पटवारी नवीन गुप्ता ने नामांतरण के बदले कुल 2000 रुपये रिश्वत मांगी थी। 

इस रकम में से 1000 रुपये पहले ही एडवांस के रूप में ले चुके थे। बाकी 1000 रुपये में से आज 500 रुपये लेते वक्त ट्रैप किया गया।शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त टीम ने पहले सत्यापन किया, सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आज सुनियोजित ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया गया। 

पटवारी नवीन गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त के DSP और उनकी टीम ने की।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved