Rewa News: ड्यूटी पर तैनात रीवा के कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मौके पर मौ#त

Sunday, 7 December 2025

/ by BM Dwivedi

शहडोल बस स्टैंड पर रविवार दोपहर करीब सवा 2 बजे उस समय कोहराम मच गया जब ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। हादसे में कॉन्स्टेबल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कॉन्स्टेबल महेश पाठक कोतवाली थाने में पदस्थ थे। मूल रूप से रीवा जिले की सिरमौर तहसील के सथनी गांव के निवासी महेश 2013 में पुलिस बल में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में पत्नी, 25 वर्षीय पुत्र और 20 वर्षीय पुत्री हैं।



 प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉन्स्टेबल महेश बस स्टैंड पर पक्षीराज ट्रैवल्स की बस को साइड लगवा रहे थे। इसी दौरान ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही दादू एंड सन्स कंपनी की बस ने तेज रफ्तार में आकर उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कॉन्स्टेबल को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला। हादसे के तुरंत बाद बस चालक को मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर थाने लाया है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved