Rewa News : फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट, देखें video

Sunday, 21 December 2025

/ by BM Dwivedi

रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मेमोरियल अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर आज सुबह व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिसका नजारा देखने के लिए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, विवाद फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर शुरू हुआ। पहले एक महिला और पुरुष के बीच बातचीत हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई। इसके बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और सड़क के बीचों-बीच एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घने कोहरे के बावजूद मारपीट का यह दृश्य देखने के लिए आसपास के लोग रुक गए, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने या युवकों को रोकने की कोशिश नहीं की। मारपीट काफी देर तक चलती रही, लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी अब तक अमहिया थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर पहले भी इसी तरह के विवाद और झगड़े हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। देखें video



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved