रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी मेमोरियल अस्पताल के सामने मुख्य सड़क पर आज सुबह व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते दो युवकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। दोनों युवकों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए, जिसका नजारा देखने के लिए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, विवाद फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर शुरू हुआ। पहले एक महिला और पुरुष के बीच बातचीत हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई। इसके बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और सड़क के बीचों-बीच एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घने कोहरे के बावजूद मारपीट का यह दृश्य देखने के लिए आसपास के लोग रुक गए, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने या युवकों को रोकने की कोशिश नहीं की। मारपीट काफी देर तक चलती रही, लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी अब तक अमहिया थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर पहले भी इसी तरह के विवाद और झगड़े हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि यदि कोई शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। देखें video
Rewa News : फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर दो युवकों के बीच जमकर मारपीट, देखें video
0000000000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments
Post a Comment