Rewa News: रीवा से इंदौर के रास्ते 12 देशों तक उड़ान की सुविधा, इंडिगो ने शुरू की बुकिंग

Sunday, 21 December 2025

/ by BM Dwivedi


रीवा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंडिगो एयरलाइंस ने रीवा-इंदौर फ्लाइट के माध्यम से 12 देशों के लिए कनेक्टिंग टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इससे विंध्य क्षेत्र के यात्री आसानी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों तक पहुंच सकेंगे।

इन देशों में प्रमुख रूप से थाईलैंड (फुकेट, कराबी), संयुक्त अरब अमीरात (रास अल खैमाह, अबू धाबी, शारजाह), ग्रीस (एथेंस), सिंगापुर, वियतनाम (हनोई), इंडोनेशिया (बाली), नीदरलैंड (एम्सटर्डम), इंग्लैंड (मैनचेस्टर) और डेनमार्क (कोपेनहेगन) शामिल हैं। रीवा से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को इंदौर के रास्ते मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली जैसे प्रमुख हब से कनेक्ट कर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स उपलब्ध कराई जाएंगी।
इंडिगो की रीवा-इंदौर डायरेक्ट फ्लाइट 22 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह फ्लाइट एटीआर-72 विमान से संचालित होगी। शेड्यूल के अनुसार, विमान दोपहर बाद करीब 1:15 बजे रीवा पहुंचेगा और 1:35 बजे इंदौर के लिए रवाना होगा। यह दैनिक सेवा होगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत होगी और पर्यटन व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
यात्री अब इंडिगो की वेबसाइट या ऐप पर रीवा से इन अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीमलेस कनेक्टिंग टिकट बुक कर सकते हैं। यह सुविधा रीवा को देश के प्रमुख हबों से जोड़कर विंध्य क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved