रीवा शहर के व्यस्त अस्पताल चौराहे पर एक महिला ने मनचले की चप्पलों से पिटाई कर दी। [ad] युवक ने महिला के साथ बीच सड़क पर अभद्रता की थी। इसके बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे मौके पर ही सबक सिखाया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला मनचले को पीट रही है, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने हुए हैं। घटना अस्पताल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके की है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार, पीड़ित महिला की ओर से अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

No comments
Post a Comment