रीवा-सतना मार्ग पर सड़क के गड्ढों की वजह से एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई। 18 वर्षीय व्यंकटेश पटेल, जो बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के निवासी थे, बाइक पर सतना से रीवा की ओर आ रहे थे। बेला के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक को अचानक झटका लगा, जिससे वे असंतुलित होकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल व्यंकटेश को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह सड़क एक टोल हाइवे है, फिर भी कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जो तेज रफ्तार वाहनों के लिए ये मौत का कारण बन रहे हैं। इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में खटखरी गांव के निवासी शंकर कोल की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, वे बाइक से जा रहे थे, तभी जब किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें भी संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी जान चली गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

No comments
Post a Comment