वैश्य महासम्मेलन इकाई रीवा द्वारा 21 दिसंबर को एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक एवं पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता तथा प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल होंगे।
विशिष्ट अतिथियों में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाहू, सतना महापौर योगेश ताम्रकार, सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में समाज के 85 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा समाज के वरिष्ठजनों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी संभागीय अध्यक्ष अतुल जैन एवं जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने दी। इस दौरान जिला प्रभारी संजय गुप्ता, नीलम चौरसिया तथा हरिओम गुप्ता भी उपस्थित रहे।

No comments
Post a Comment