रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बस ऑपरेटर के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मां वैष्णो ट्रेवल्स के संचालक संतोष तिवारी ने अपनी सात बसें जय भवानी ट्रेवल्स के संचालक दर्शन सिंह को संचालन के लिए दी थीं, लेकिन आरोपी ने सुनियोजित तरीके से सभी बसों को गायब कर दिया। पीड़ित संतोष तिवारी निवासी पुष्पराज नगर ने जब बसें वापस मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगा। संदेह होने पर संतोष ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी दर्शन सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
आरोपी को पहले इंदौर से गिरफ्तार कर रीवा लाया गया और न्यायालय में पेश किया गया, जहां से वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। मामले की जांच में पुलिस को सूचना मिली कि दो बसें इंदौर में संचालित हो रही हैं। सिविल लाइन पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और दोनों बसों को जब्त कर सुरक्षित रूप से रीवा लाकर थाने में खड़ा कराया गया। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि सात बसें गायब होने का मामला दर्ज था। दो बसों की बरामदगी हो गई है। शेष पांच बसों की सूचना मिलते ही उन्हें भी जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस अन्य बसों की तलाश में जुटी है।

No comments
Post a Comment