रीवा शहर के रिंग रोड स्थित सिलपरा बाईपास पर गर्ग फीलिंग स्टेशन में बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कट्टे की नोक पर पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब 43 से 45 हजार रुपये नकद लूटकर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें बदमाश कट्टा अड़ाते हुए साफ नजर आ रहा है।
पेट्रोल पंप संचालक सुनील गर्ग के मुताबिक बुधवार रात वारदात से पूर्व बाइक सवार युवक आए थे, जिन्होंने रेकी की और घूरते हुए निकल गए। कुछ देर बाद वही दो बदमाश बाइक पर लौटे और पेट्रोल भरवाने के बहाने रुके। उन्होंने पहले एक पंप पर 30 रुपये का पेट्रोल डलवाया और 40 रुपये देकर 10 रुपये वापस लिए। फिर पीछे वाले पंप पर आकर 20 रुपये का और पेट्रोल डालने को कहा। जब कर्मचारी रजनीश यादव जेब से छुट्टे देने के लिए नकदी निकाल रहे थे, तभी एक बदमाश ने कट्टा निकालकर लोड किया और नकदी छीन ली। इसके बाद दोनों रतहरा की तरफ भाग निकले।
इस दौरान एक कर्मचारी शौंचालय गया हुआ था और चौकीदार बाहर निकल गया था, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

No comments
Post a Comment