Rewa News: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बसामन मामा गौ-वन्य विहार अभयारण्य का किया निरीक्षण

Saturday, 20 December 2025

/ by BM Dwivedi

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती के अवसर पर बसामन मामा गौ-वन्य विहार अभयारण्य में 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्राकृतिक खेती मॉडल के लोकार्पण तथा किसान एवं सहकारिता सम्मेलन की तैयारियों का उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शनिवार को जायजा लिया। उप मुख्यमंत्री ने अभयारण्य में विकसित किए जा रहे प्राकृतिक खेती के मॉडल, गौशाला, भोजनशाला तथा सम्मेलन स्थल का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने आयोजन की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। बतादें कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस मौके पर अभयारण्य में प्राकृतिक खेती मॉडल का लोकार्पण तथा किसान-सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved