रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के तिवनी गांव में बच्चों के आपसी झगड़े ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। छोटी-सी बात पर नाराज हुई 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, किशोरी का घर में अन्य बच्चों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी रंजिश में उसने कीटनाशक दवा पी ली।
आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में संजय गांधी चिकित्सालय रीवा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। घटना से परिवार गहरे सदमे में है। सूचना मिलते ही मनगवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक बार फिर बच्चों के बीच छोटे-छोटे विवादों को गंभीरता से लेने और परिजनों को सतर्क रहने की जरूरत पर जोर देती है।

No comments
Post a Comment