रीवा। लक्ष्मणबाग संस्थान में धनुर्मास के पावन अवसर पर गोदम्बा उत्सव बड़ी धूमधाम से प्रारंभ हो गया है। विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी 16 दिसंबर से शुरू हुए इस उत्सव की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में श्री रंगनाथ भगवान एवं मां गोदम्बा जी के महाभिषेक से हुई। इसके बाद महाआरती और महाप्रसाद का भोग अर्पित कर भक्तों में वितरित किया गया।
मंदिर के पुजारी आचार्य कृष्णकांत जी महाराज ने बताया कि 14 जनवरी तक निरंतर चलने वाले इस उत्सव में प्रतिदिन प्रातःकाल विशेष पूजन-अर्चन के बाद सूर्योदय से पूर्व खीर का भोग लगाया जाएगा, जो पूरे दिन आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। शाम के सत्र में भजन-कीर्तन के साथ उत्सव का आयोजन होगा। उत्सव की विशेषता के रूप में 4 से 10 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। वहीं 11 जनवरी को श्री रंगनाथ भगवान और मां गोदम्बा जी के विवाह उत्सव के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर स्वामी गोकर्णाचार्य, भागवत प्रवक्ता पंडित बाला वेंकटेश शास्त्री, डॉ. दीनानाथ शास्त्री, सीओ योगेंद्र द्विवेदी, आचार्य शिवकांत द्विवेदी, ऋतिक गौतम, रामनारायण द्विवेदी, आचार्य प्रभात नारायण पांडे, प्रणव पांडे, शिवम पांडे, बृज कुमार शुक्ला सहित मंदिर पुजारी और स्थानीय श्रद्धालुओं ने हर्ष जताया। सभी ने अधिक से अधिक भक्तों से उत्सव में शामिल होने की अपील की है। गोदम्बा उत्सव भक्ति, भजन और प्रसाद के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का बड़ा स्रोत बनता है। भक्तों में उत्साह का माहौल है और मंदिर परिसर भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।
इस अवसर पर स्वामी गोकर्णाचार्य, भागवत प्रवक्ता पंडित बाला वेंकटेश शास्त्री, डॉ. दीनानाथ शास्त्री, सीओ योगेंद्र द्विवेदी, आचार्य शिवकांत द्विवेदी, ऋतिक गौतम, रामनारायण द्विवेदी, आचार्य प्रभात नारायण पांडे, प्रणव पांडे, शिवम पांडे, बृज कुमार शुक्ला सहित मंदिर पुजारी और स्थानीय श्रद्धालुओं ने हर्ष जताया। सभी ने अधिक से अधिक भक्तों से उत्सव में शामिल होने की अपील की है। गोदम्बा उत्सव भक्ति, भजन और प्रसाद के साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का बड़ा स्रोत बनता है। भक्तों में उत्साह का माहौल है और मंदिर परिसर भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो रहा है।


No comments
Post a Comment